जामताड़ा, नवम्बर 3 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। नौकरी दिलाने के नाम आदिवासी व गरीब महिलाओं से ठगी करने वाले एक एनजीओ का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीओ अनंत कुमार ने लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर नामक एनजीओ के संचालक को गिरफ्तार किया है। संचालक धीरज कुमार गुप्ता पर प्रथमिकी भी दर्ज की गई हैं। जानकारी के अनुसार एनजीओ पर प्रति व्यक्ति 31 हजार रुपये लेने का आरोप है। इस संस्था ने जिले के 117 लोगों को ठगी शिकार बनाया है। फिलहाल आरोपित संस्था के संचालक धीरज कुमार गुप्ता को पुलिस हिरासत में रखा गया है। वहीं उसके कार्यालय में पुलिस-प्रशासन ने ताड़ा जड़ दिया है। एसडीओ अनंत कुमार ने बताया कि रविवार को पुराना कोर्ट मोड़ स्थित एक मकान में संचालित लाइफ चाइल्ड एजुकेशन वेलफेयर के कार्यालय पहुंचे और संस्था के रजिस्टर की जांच की। इसमें कुल 117 लोगों के नाम मिले हैं। जो जा...