कौशाम्बी, दिसम्बर 7 -- पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के डिहवा मजरा डहरई गांव निवासी एक श्रमिक को नौकरी दिलाने के बहाने घर से ले जाकर गायब कर दिया गया। उसकी पत्नी ने हत्या की आशंका जाहिर की है। मामले में आईजी के आदेश पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डिहवा मजरा डहरई निवासी प्रियंका देवी ने बताया कि इलाके के रत्न का डेरा उर्फ बभन पुरवा गांव का विवेक पांडेय 14 मई 2025 को उसके पति समय लाल को साथ लेकर गया था। कहा था कि गुजरात में 13 हजार रुपया प्रति माह की नौकरी दिला देगा। पीड़िता की मानें तो आरोपी ने घर से लेकर जाने के बाद उसके पति से उसकी कभी बात नहीं कराई। एक बार चार हजार रुपया दिया। आठ अगस्त 2025 को पति के बाबत पूछने पर आरोपी ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बेरहमी से पिटाई की। पीड़ित महिला ने मामले की शिकायत आईजी प्रयागराज से...