नोएडा, अक्टूबर 13 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। जालसाजों ने नौकरी लगवाने और बहुराष्ट्रीय कंपनी के प्रोजेक्ट में डिस्ट्रीब्यूटर बनने का झांसा देकर महिला से 10 लाख 40 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में न्यायालय के आदेश पर पीड़िता ने सेक्टर-39 थाने में चार नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सेक्टर-44 निवासी पूजा चौहान ने पुलिस को शिकायत दी कि इसी साल जनवरी में उनकी नौकरी छूट गई। वह नौकरी के लिए कई जगह प्रयास करने लगीं। उन्होंने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपना रिज्यूम डाला। फरवरी में कार्तिकेय नाम के व्यक्ति ने पूजा को नौकरी का ऑफर दिया। उसने खुद को सीआईपीएल कंपनी का प्रतिनिधि बताया। महिला को साक्षात्कार के लिए नोएडा के सेक्टर-19 स्थित दफ्तर बुलाया गया। कई दौर में उनका साक्षात्कार हुआ। दफ्तर में पूजा की मुलाकात मंजीत अहलावत, सुदीप और आयुष...