अमरोहा, अक्टूबर 2 -- नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 वर्षीय किशोरी को युवक ने इंटरव्यू के बहाने बिजनौर से अमरोहा बुला लिया। फिर शहर में एक क्लीनिक के ऊपर बने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी पीड़िता को वहां तन्हा छोड़कर फरार हो गया। फिर एक अन्य युवक ने भी किशोरी के साथ रेप किया। पीड़िता के चाचा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दूसरे अज्ञात युवक की फिलहाल तलाश की जा रही है। बिजनौर के थाना कोतवाली शहर के एक मोहल्ले में रहने वाले कारोबारी ने नौगावां सादात थाना क्षेत्र के गांव बाकीपुर निवासी सोनू व एक अज्ञात के खिलाफ भतीजी से दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उनकी भतीजी की उम्र अभी 16 वर्ष है। आरोपी सोनू से उसकी जान-पहचान थी। बीती 21 सितंबर को सोनू ने नौकरी दिलवाने का...