चंदौली, मई 30 -- सकलडीहा (चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। नौकरी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मुख्य आरोपी को सकलडीहा पुलिस ने गुरुवार को देवरापुर के पास ज़मुरना नहर से गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी क्षेत्र के युवाओं से बिहार के विभिन्न न्यायालयों और अन्य विभागों में नौकरी दिलाने एवं फर्जी जॉइनिंग लेटर देकर रुपये ऐंठ लिए थे। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपी बिहार के पटना शहर का निवासी है। देवरापुर गांव निवासी पीड़ित मनीष यादव और उसके अन्य तीन साथियों से वर्ष 2022-23 में मुख्य आरोपी सहित उसके साथ अन्य ने बिहार में न्यायालय व अन्य विभागो में नौकरी लगवाने के लिए 29 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए थे। इसके अलावा 21 लाख रुपये नगद लेकर फर्जी जॉइनिंग...