मऊ, अप्रैल 11 -- पूराघाट। आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर और पुलिस में भर्ती कराने के नाम पर करीब 31 लाख 22 हजार रुपए हड़प लिए जाने का आरोप पीड़ित ने लगाया है। इस मामले में हलधरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिलौझा उसरा निवासी एक व्यक्ति की शिकायत पर एसपी के निर्देश पर कोपागंज पुलिस ने दोस्तपुरा निवासी तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है। हलधरपुर थाना क्षेत्र के बिलौझा उसरा निवासी सुबाष चौहान पुत्र बब्बन चौहान ने एसपी को दिए तहरीर में आरोप लगाया कि कोपागंज थाना क्षेत्र के दोस्तपुरा निवासी अखिलेश, राजन और कृष्ण मुरारी विगत 21 जून 2024 को कोपागंज बाजार में मिले थे। बताया कि आउट सोर्सिंग संविदा ब्लॉक कोआर्डिनेटर पद पर भर्ती करा दूंगा तथा तुम्हारे बेटे को पुलिस में भर्ती करा दूंगा। कुल 32 लाख रुपये खर्च लगेंगे। उनकी बातों का विश...