अलीगढ़, जनवरी 1 -- खैर, संवाददाता। सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर नामजदों ने दो युवकों से 3.85 लाख रुपये हड़प लिए। रुपये वापस मांगने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी के आदेश से तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मथुरा जनपद के गांव टेंटीगांव निवासी प्रवीन कुमार लवालियां और थाना सुरीर क्षेत्र के गांव नयावास निवासी योगेन्द्र सिंह मथुरा में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। प्रवीन की बहन की ससुराल अंडला में होने के कारण उनका वहां आना जाना था। इसी दौरान अंडला क्षेत्र के गांव बलीपुर निवासी नामजदों से उनकी पहचान हुई। पीड़ित युवकों ने मामले की शिकायत एसएसपी अलीगढ़ से की थी। एसएसपी के आदेश पर रामगोपाल, कुलदीप और विशाल निवासीगण बलीपुर के खिलाफ ...