मऊ, नवम्बर 10 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पाजेपार गांव निवासी रामदरश चौहान की तहरीर एवं कोर्ट के आदेश पर एएनएम की नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख पांच हजार रूपये की ठगी करने के मामले में एक महिला सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत किया है। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पाजेपार गांव निवासी रामदरश चौहान के परिचित पैथोलॉजी चलाने वाले सुजीत कुमार ने कहा कि आपके घर की कोई 12वीं पास लड़की हो तो बताइए। एएनएम में एडमिशन के साथ ही नौकरी दिलवा दूंगा। झांसे में आकर रामदरश ने हामी भर दी और तीन बार में क्रमश: 30000, 40000 और 35000 कुल मिलाकर 1 लाख 5 हजार दे दिए। पैसा दोहरीघाट थाना क्षेत्र के विरैचा गांव निवासी सुजीत कुमार, अक्षय कुमार, वंदना एवं ज्ञानचंद ने मिलकर लिया और न तो एडमिशन ही कराया और न ही पैसे ही वापस...