रुडकी, नवम्बर 23 -- महिला सशक्तिकरण एवम बाल विकास विभाग की ओर से 12वी पास छात्राओं और छह माह के दौरान जन्मी बालिका के लिए नंदा गौरा योजना के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि विभाग की ओर से 30 नवम्बर निर्धारित की गई है। छात्राओं के अभिभावक अरशद, मोनू, शमशेर, अरविंद सैनी आदि का कहना है कि जॉब कार्ड, बैंक स्टेटमेंट, आवसीय भवन की भौतिक माप, हाउस टैक्स आदि मानकों को पूरा करने में समय लग रहा है। इसके बाद ही वह अपनी पुत्री का आवेदन कर पाएंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि योजना के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए जो मानक दिए गए है उनको पूरा करना अनिवार्य है। फार्म ऑनलाइन जमा करने की अतिंम दिनांक 30 नवम्बर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...