गुमला, जून 27 -- गुमला, प्रतिनिधि । सदर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता महिला से जबरन यौन शोषण का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गुरुवार को एसपी हरीश बिन जमां को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी अमित कुमार ने उसे मेडिकल विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी देता रहा। पीड़िता के अनुसार उसका परिवार हिमाचल प्रदेश में रहता है और वह भी वहीं पली-बढ़ी है। वर्ष 2015 में परिवार की सहमति से विवाह हुआ और 2016 में एक पुत्री का जन्म हुआ। हालांकि पति से अनबन के चलते वर्ष 2021 में वह उसे छोड़कर चला गया। इसके बाद 2022 में वह अपनी बच्ची के साथ गुमला आकर रहने लगी और एक मेडिकल स्टोर में नौकरी करने लगी। इसी दौरान उसकी मुलाकात अमित कुमार से हुई। जिसने खुद को मेडिकल विभाग से जुड़ा बतात...