नोएडा, जून 4 -- सोशल मीडिया पर फर्जी विज्ञापन जारी कर बेरोजगारों को फंसाता था आरोपी नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-63 थाने की पुलिस ने 150 से अधिक बेरोजगार लोगों से ठगी करने वाले आरोपी को बहलोलपुर गोल चक्कर से मंगलवार की रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी नामी कंपनियों में नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर लोगों से फाइल चार्ज के नाम पर 1500 से दो हजार रुपये वसूल लेता था। सेंट्रल नोएडा जोन के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-63 थाने में योगेंद्र नामक व्यक्ति ने शिकायत की थी। उसने बताया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ ठगी कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच के लिए टीम गठित की। जांच के बाद मंगलवार रात टीम ने बहलोलपुर गोल चक्कर से आरोपी को पकड़ लिया। वह कार से जा रहा था। आरोपी की पहचान ग्रेटर नोएडा के हल्द्वानी गांव निवासी वसीम अहमद के रूप में ...