कोडरमा, अक्टूबर 14 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। नौकरी दिलाने के नाम पर राहुल पर कई लोगों से पैसे ठगी का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, राहुल ने अंजन कुमार से 7.80 लाख, अविनाश कुमार से 12.50 लाख, सोनू कुमार से नौ लाख और राहुल साव से 10 लाख रुपए ठगी किए। पूछताछ में राहुल ने अपराध की पुष्टि की और पैसे लौटाने का आश्वासन दिया। सतगावां थाना प्रभारी सौरव शर्मा ने बताया कि मामले की पूरी छानबीन की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि राहुल ने और कितने लोगों से ठगी की है। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी गई है और उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। राहुल के भाई ने बताया कि राहुल ने फोन करके कहा कि मीटिंग के दौरान उसने पैसे वापस करने की बात कही है और जल्द ही सभी पैसे लौटाए जाएंगे। सतगावां थाना क्षेत्र के रसैला ईटांय से पुलिस ने ठगी मा...