अलीगढ़, जुलाई 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। गांधीपार्क थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति से नौकरी दिलाने के नाम पर 2.42 लाख रुपये हड़प लिए गए। यहां तक कि फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिया। बाद में न तो ऐसी कोई कंपनी मिली और न ही रुपये वापस दिए गए। मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। बरला के गांव फजलपुर निवासी रवि कुमार नगला मानसिंह में रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी बीच पूर्व परिचित विजयगढ़ क्षेत्र के मलिकपुरा निवासी प्रदीप कुमार ने अच्छी कंपनी में नौकरी का झांसा दिया। खर्चे आदि के नाम पर गुमराह करके कई किस्तों में दो लाख 42 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद नई दिल्ली की कंपनी में डाटा इंट्री ऑपरेटर पद के लिए एक फर्जी व कूटरचित लेटर ऑफ अप्वाइंटमेंट दे दिया। इस पर नियुक्ति तिथि 15 सितंबर 2024 अंकित थी। ज...