वरिष्ठ संवाददाता, मई 17 -- वन एवं पर्यावरण विभाग में नौकरी लगवाने का झांसा देकर ठगों ने 12 लाख रुपये झटक लिए और यूपी के बरेली के युवक को झारखंड के रांची में छोड़कर भाग निकले। गुमराह करने के लिए युवक को फर्जी नियुक्तिपत्र देकर बाजार से वर्दी खरीदकर भी पहना दी। मामले में महिला समेत दो आरोपियों के खिलाफ थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार सुभाषनगर में सिठौरा निवासी कन्हईलाल ने बताया कि एक अधिवक्ता के जरिये वीर सावरकर नगर में एकता ग्रुप नाम से कार्यालय संचालित करने वाली एकता आनंद और अभिषेक सक्सेना से उनकी मुलाकात हुई। आरोपियों ने खुद को रसूखदार बताते हुए स्पोर्ट्स कोटे से उनके बेटे आकाश कुमार की नौकरी लगवाने की बात कही। इसका खर्चा 12 लाख रुपये बताया। फिर उनसे एक लाख रुपये लेकर फर्जी स्पोर्ट्स प्रमाणपत्र बनवाया और रांच...