फरीदाबाद, नवम्बर 21 -- पलवल, संवाददाता। मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर एक युवक से छह लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने न सिर्फ पीड़ित से लाखों रुपये ऐंठे, बल्कि उसे फर्जी ट्रेनिंग सेंटर में रखने के बाद दुबई तक भेज दिया। नौकरी न मिलने पर जब युवक ने रकम वापस मांगी तो उसे जान से मारने की धमकी देकर दुबई में ही छोड़ दिया गया। शिकायत पर चांदहट थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डाढौता गांव निवासी शुभम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फरीदाबाद जिले के शहाजीपुर गांव निवासी बंटी से दोस्ती हुई थी। मई 2025 में बंटी ने उससे कहा कि उसके जीजा इंडियन नेवी में उच्च पद पर हैं और वह मर्चेंट नेवी में अच्छी नौकरी दिला सकता है। भरोसा दिलाकर आरोपियों ने पहले 1.50 लाख ...