कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा जिले से सटे हजारीबाग जिले के चलकुशा गांव में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 30 से 40 महिलाओं से कुल ढाई लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि कौशल्या देवी और पप्पू यादव ने मिलकर उन्हें रेलवे में 'झाड़ू-पोछा, स्वीपर' की नौकरी देने का झांसा दिया। महिलाओं को बताया गया कि इस नौकरी का मासिक वेतन 19,000 रुपये होगा। पीड़ितों के अनुसार, कौशल्या देवी ने अलग-अलग महिलाओं से 15,000 से 53,000 रुपये तक वसूले। लेकिन बाद में पप्पू यादव ने सभी का फोन उठाना बंद कर दिया और दोनों आरोपी लापता हो गए। कथित नौकरी दिलवाने वाली कौशल्या देवी खुद 'जोगाड़ी' (मजदूर-हेल्पर) का काम करती हैं। महिलाओं ने प्रशासन और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मां...