बुलंदशहर, सितम्बर 2 -- डिबाई। शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। तीन शिक्षित बेरोजगारों को जिला अस्पताल में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रूपये की ठगी कर ली गई। डिबाई कोतवाली में पीड़ितों ने जिला अस्पताल के एक डॉक्टर सहित तीन लोगों पर ठगी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बुलंदशहर के जिला अस्पताल के वेयर हाउस में संविदा पर नौकरी दिलाने के का झांसा देकर तिलक सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम दानगढ थाना थाना डिबाई, मांगे राम पुत्र नथलू सिंह निवासी ग्राम जखवाला आहत, सहारनपुर, अम्बेहता शेखन, वेद वशिष्ठ पुत्र उमेश दत्त निवासी नाईस पार्क कालोनी मोदीपुरम थाना पल्लवपुरम मेरठ ने प्रत्येक से 1.58 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया है। डिबाई कोतवाली मे...