लखीमपुरखीरी, मई 4 -- लखीमपुर/ धौरहरा, संवाददाता। नौकरी दिलाने के नाम पर एक महिला से पांच लाख रुपए लेने के आरोप, अनुशासनहीनता, सोसायटी के दायित्वों का निर्वहन न करने सहित अन्य आरोपों में बी पैक्स चकलाखीपुर के सचिव को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के साथ ही एआर कोऑपरेटिव ने जांच के लिए टीम गठित की है। एआर ने बताया कि किसी भी समिति पर लापरवाही बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भरतपुर कालोनी लखीमपुर निवासी पूजा शुक्ला पत्नी रोहित कुमार शुक्ला ने शिकायत की कि उसे समिति में नौकरी दिलाने के नाम पर बी पैक्स चकलाखीपुर के सचिव नवीन कुमार पर पांच लाख रुपए लेने का आरोप लगाया। महिला ने बताया कि जब उसको नौकरी नहीं मिली तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई। बताते हैं कि शिकायत होने पर सचिव नवीन कुमार ने एक लाख 75000 हजार रुपये का चेक दिया और शेष रुपय...