बदायूं, जुलाई 16 -- बदायूं, संवाददाता। विद्युत निगम में दोबारा तैनाती के नाम पर पूर्व सुपरवाइजर द्वारा संविदाकर्मियों से घूस मांगने का मामला सामने आया है। पूर्व सुपरवाइजर का घूस मांगने वाला ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑडियों कब का है और किसने वायरल किया। हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता। ऑडियो वायरल होने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विद्युत निगम में वर्ष 2015 से 2019 तक कार्यरत कार्यदाई संस्था मैसर्स एमजी इंटरप्राइजेज व मैसर्स दुर्गेश चंदेल का वर्ष 2029 में कर्मचारियों की मैन पॉवर का ठेका खत्म कर दिया गया था। इसके बाद ओरियन सिक्योरिटी सैलयूशन प्राइवेज लिमिटेड को मैनपावर का ठेका दिया गया। कर्मचारियों की तैनाती के नाम पर ओरियन कंपनी द्वारा घोटाला किए जाने पर कंपनी के खिलाफ थाना सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के स...