गोरखपुर, सितम्बर 1 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत मुंडेरा बाजार के वार्ड संख्या 14 निवासी अलाउद्दीन के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करके पांच लाख लेने का केस दर्ज किया है। अलाउद्दीन ने चौरीचौरा पुलिस को बताया कि उसके पुत्र सलाउद्दीन को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर इसी थानाक्षेत्र के ग्राम सरैया निवासी अमरजीत मिश्रा ने वर्ष 2016 में कई बार में पांच लाख रुपए लिए थे। बताया कि जब बेटे को सरकारी नौकरी नहीं लगा तो हमने दिए गए पैसा वापस मांगने लगे। अमरजीत मिश्रा ने 4.15 लाख रुपये का एसबीआई कुशीनगर का फर्जी चेक दे दिया। इसकी शिकायत करने पर अमरजीत मिश्रा गाली देते हुए धमकी दी। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...