सोनभद्र, दिसम्बर 7 -- सोनभद्र, संवाददाता। नौकरी दिलाने के नाम पर ढाई लाख रुपये लेकर वापस न करने के मामले में राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित प्रीतम कुमार पुत्र मदनलाल निवासी मछोदरी वाराणसी, हाल पता पूरब मोहाल रावर्ट्सगंज ने तहरीर में बताया कि उसकी मुलाकात अनुराग श्रीवास्तव पुत्र अज्ञात निवासी कृष्णानगर ओबरा से हुई। अनुराग श्रीवास्तव बातचीत में विश्वास दिलाया की अनपरा क्षेत्र के आउट सर्सोसिंग कम्पनियों में कही न कही नौकरी दिलवा दूंगा। अनुराग श्रीवास्तव उसे अपने घर भी लिवा गया। वर्ष 2023 में अनुराग श्रीवास्तव ने दोस्ती प्रगाढ़ कर ली और उसके पूरब मोहाल निवास पर आया। विश्वास दिलवाया की 2-4 महीने के अंदर ...