गुड़गांव, जुलाई 17 -- गुरुग्राम। हरियाणा की सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक आरोपी को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार 28 फरवरी को साइबर थाना मानेसर में शिकायत दी गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे फोन पर कॉल करके हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी में नौकरी दिलवाने का भरोसा दिया और इसके बदले 80 हजार रुपये की मांग की। शिकायत के बद जांच के दौरान साइबर अपराध थाना, मानेसर की टीम ने 16 जुलाई एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रेवाड़ी निवासी 44 वर्षीय विनोद कुमार के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी विनोद कुमार ने खुलासा किया कि ठगी गई 80 हजार रुपये की राशि में से 45 हजार रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। विनोद ने यह बैंक खाता किसी अ...