गोंडा, नवम्बर 5 -- बभनजोत, संवाददाता। खोड़ारे पुलिस ने नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखो रुपये ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे न्यायालय रवाना किया है। खोड़ारे थानाक्षेत्र के कूकनगर ग्रंट के मजरा संतू सिंह डीह निवासी राजकुमार जयसवाल पुत्र राम फेर ने उन्नीस अप्रैल को पुलिस को दिए तहरीर में आरोप लगाया था अविनाश चन्द्र उपाध्याय द्वारा नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8.85 लाख रुपये ठग लिए थे। पीड़ित की तहरीर पर खोड़ारे पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई मे जुटी हुई थी। इसी दौरान पांच नवम्बर को आरोपी अविनाश चन्द्र उपाध्याय पुत्र डिप्टी उपाध्याय को बनगवां बैरियर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। तथा आवश्यक कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...