बुलंदशहर, अगस्त 26 -- साइबर थाना पुलिस ने बैंक में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कॉल सेंटर चलाते हुए फर्जी सिम से कॉल कर बेरोजगारों को झांसे में लेकर ठगी को अंजाम दिया जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, 14 मोबाइल फोन एवं अन्य सामान बरामद किया है। गिरोह के अन्य फरार आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। सोमवार को पुलिस लाइन स्थित सभागार में एसपी क्राइम नरेश कुमार ने बताया कि 17 जुलाई 2025 को यमुनापुरम कालोनी निवासी आयुषी सिन्हा ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें वादिया ने बताया था कि उसके द्वारा बैंक में नौकरी हेतु आनलाईन आवेदन किया था। इसके बाद उसके पास एक कॉल आया और आईसीआईसीआई बैंक में नौकरी के नाम पर अ...