जौनपुर, नवम्बर 4 -- जौनपुर, संवाददाता। विश्वविद्यालय में लिपिक की नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने और पैसे वापस मांगने पर धमकी देने के मामले में लाइन बाजार पुलिस ने पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व लिपिक और उनके पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई लाइन बाजार पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर की है। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खजूरा गांव निवासी बृजभूषण ने तहरीर में बताया कि 2020 में उन्हें नौकरी की जरूरत थी। उस समय उनकी मुलाकात वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के लिपिक अश्वनी सिंह से हो गई। उन्होने विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। इसके लिए दो लाख रुपये खर्च आने की बात कही। इसके बाद उन्होने करीब 40 से अधिक बार में अलग अलग खातों में पैसे ले लिए। 2023 तक नौकरी नहीं मिलने पर जब वापस मांगा तो तरह तरह की...