मऊ, जुलाई 9 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के एक गांव निवासिनी और नगर क्षेत्र के एक किराये के मकान में कमरा लेकर रह रही महिला ने एक व्यक्ति पर आवास और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे चार लाख रुपये हड़प लेने और उससे दुराचार का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कोतवाली अंतर्गत नगर क्षेत्र के एक किराये के मकान में कमरा लेकर रह रही एक गांव निवासिनी महिला ने दोहरीघाट थाना अन्तर्गत ताहिरपुर बीबीपुर निवासी एक युवक पर आवास और नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपया ले लेना और दोनों काम न होने पर रुपया हड़प लेने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोप लगाया है कि सिंचाई विभाग में कार्यरत युवक भी नगर स्थित एक किराये के मकान में रहता है। महिला ने बताया कि उसका संपर्क उससे 6 जून 2021 से है। तबसे वह बहला फुसलाकर और नौकरी दि...