गाजीपुर, जुलाई 19 -- भांवरकोल । बीएसएफ में नौकरी दिलाने के नाम पर पलिया निवासी धीरज कुमार राय और आदित्य यादव से 6 - 6 लाख रुपये लिए जाने का के मामले में पुलिस ने एक पर केस दर्ज कर लिया है। पीढ़ित ने बताया कि वर्ष 2020 में देवचंदपुर निवासी सुभाष यादव ने उनकी मुलाकात मोबाइल के जरिए मध्य प्रदेश के सतना कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर -30 किस्तकुला विद्यालय के पीछे पतेरी, सतना निवासी राजीव कुमार तिवारी से कराया। सुभाष यादव ने बताया कि राजीव कुमार तिवारी की अच्छी पकड़ है। नौकरी बीएसएफ में हो जाएगी। दोनों लोगों को 6-6 लाख देना होगा। बाद में राजीव कुमार तिवारी से मिलवाया। राजीव कुमार तिवारी ने भी बताया कि उसके भाई संजय तिवारी की अच्छी पकड़ है । विश्वास करके मिर्जाबाद से ही बैंक खाता एवं नगद के रूप में 6-6 लाख रुपए दे दिए। नियुक्ति पत्र देकर कहा गय...