कौशाम्बी, अगस्त 9 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। सराय अकिल थाने के जलालपुर जवाहरगंज के एक व्यक्ति से थल सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बहनोई व भांजों ने मिलकर आठ लाख सत्तर हजार रुपया ठग लिया। रुपया लेने के बाद उसे फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी पकड़ा दिया। ज्वाइनिंग लेटर लेकर जब वो वहां पहुंचा तो उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। वापस लौटने पर पैसा मांगने पर अब वो लोग धमकी दे रहे हैं। भुक्तभोगी ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित पुलिस महानिरीक्षक प्रयागराज से की है। जलालपुर जवाहरगंज निवासी रामसुरेमन ने बताया कि सरायअकिल कस्बा के फकीराबाद मोहल्ला में उसके जीजा रहते है। 13 नवंबर 2018 को जीजा और भांजो ने बेटे बृजेश कुमार को थल सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर आठ लाख सत्तर हजार ले लिया। कुछ महीने बाद बेटे को फर्जी नियुक्ति पत्र थमा दिया। नियुक्ति पत्र क...