लखीमपुरखीरी, मई 5 -- लखीमपुर। शहर में संचालित हो रहे उच्च प्राथमिक विद्यालय में चपरासी के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लोगों से 90-90 हजार रुपये ठग लिए गए। ठग ने बाकायदा एक फर्म का पत्र देते हुए नौकरी ज्वाइन करने की बात कही। आरोप है कि युवक जब पत्र लेकर स्कूल गया तो उसे ज्वाइन नहीं कराया गया और नियुक्ति का मामला फर्जी निकला। शिकायत के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। थाना भीरा के ग्राम चक्र आंबेडकर नगर वार्ड नंबर एक के निवासी नंदकिशोर ने बताया कि वह अपने नेत्रहीन और विकलांग बेटे के लिए नौकरी तलाश रहे थे। इसी दौरान उन्हें रोजगार मेला लगने की जानकारी हुई तो बेटे श्याम किशोर को अप्रैल 2023 में लखीमपुर भेजा था। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद श्याम किशोर की मुलाकात एक युवक से हुई। आरोप है कि युवक ने दूसरे व्यक्ति का नंबर देते हुए नौकरी ...