बुलंदशहर, जनवरी 15 -- पहासू के गांव करौरा निवासी बेरोजगार युवक से नौकरी दिलाने के नाम पर दस लाख रुपये हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। युवक के भाई की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। गांव करौरा निवासी निशांत भारद्वाज ने पुलिस में दी तहरीर में बताया कि आठ वर्ष पूर्व गांव चोबारा,सादाबाद जिला मथुरा निवासी अश्वनी शर्मा के माध्यम से बबलू सिंह उनके संपर्क में आया। उसने एफसीआई में अच्छे सम्बन्धों का हवाला देते हुए उसके छोटे भाई अंकित भारद्वाज की नोकरी लगवाने के भरोसा दिलाया। नोकरी दिलाने की एवज ने वब्लू सिंह को कई बार मे नकद व यूपीआई के माध्यम से 10 लाख दिए गए। आरोपी बार बार नोकरी लगवाने के भरोसा दिलाता रहा,लेकिन नोकरी नही लगने पर पीड़ित ने अपनी रकम वापस मांगने को फोन किया लेकिन कुछ समय बाद उसने फोन उठाना भी बंद कर दिया। प्रार्थी की त...