सहारनपुर, अप्रैल 8 -- सहारनपुर। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी की नौकरी दिलाने के नाम एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। अब थाना सदर बाजार पुलिस ने युगांक यादव, अरविंद नाथ यादव और राहुल द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि उनकी मुलाकात युगांक यादव से हुई थी। उसने उन्हें अरविंद नाथ यादव और राहुल द्विवेदी से मिलवाया। युगांक ने दावा किया कि अरविंद नाथ यादव एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, जबकि राहुल द्विवेदी एक केंद्रीय मंत्री के कार्यालय से जुड़े हैं। इन दोनों ने मिलकर उन्हें और उनके साथी जयप्रकाश जोशी और संजय रावत को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपी युगांक ने बताया कि यदि वे 10 लाख रुपये प्रति व्यक्ति देंगे तो उनकी नियुक्ति हो जाएगी। इस पर विश...