मिर्जापुर, अप्रैल 21 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के बजटा गांव निवासी तथा देहात कोतवाली क्षेत्र के युवकों से नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी कर आठ लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित युवकों ने एसएसपी को पत्रक सौंप कार्रवाई की मांग की। एसएसपी के निर्देश पर रविवार को जिगना पुलिस आरोपी ठग के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। बजटा गांव के अवधेश यादव पुत्र गिरिजा शंकर व देहात कोतवाली क्षेत्र के प्रदीप मौर्या ने एसएसपी को सौंपे गए पत्रक के माध्यम से बताया कि आजमगढ़ जिले के अरुण कुमार वर्मा कथित तौर पर मोबाइल के जरिए संपर्क बना लिया। उसके बाद जालसाजी कर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर दोनों से 17, 18 व 19 दिसंबर 2022 को एक राष्ट्रीयकृत बैंक की झांसी शाखा में एक-एक लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए अब तक कुल आठ लाख रुपए अपने खाते म...