अमरोहा, अगस्त 8 -- युवक को नौकरी दिलवाने के नाम पर एक लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़िता महिला ने कोर्ट के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव हाशमपुर पखरौला निवासी सुकिया ने अपने पुत्र मुबारक की नौकरी लगवाने के नाम पर असगर को 15 अक्तूबर, 2024 को एक लाख रुपये दिए थे। काफी दिन बीतने के बाद भी असगर ने मुबारक की नौकरी नहीं लगवाई तो सुकिया ने अपने रुपये वापस मांगे। आरोप है कि मुबारक टालमटोल करता रहा। चार अप्रैल को सुकिया ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपी ने रुपये देने से मना कर दिया। अपने साथियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने तहरीर पुलिस को दी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। परेशान पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने अब मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी असगर अल...