बरेली, जनवरी 10 -- फतेहगंज पूर्वी। थाना क्षेत्र के गांव उचसिया निवासी विकास ,बसावनपुर निवासी रामसेवक और संजीव का आरोप है कि फतेहगंज पूर्वी के नई कॉलोनी निवासी ठग ने बिजली निगम में संविदा पर नौकरी दिलवाने के नाम पर उनसे 56000 रुपये ले लिए थे। उसके बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी दे दिए। उसने अपने साथ रख कर काम कराया लेकिन सैलरी नहीं मिली। उन्होंने मामले की जानकारी की तो पता उनसे ठगी की गई है। उन्होंने थाने में पहुंचकर तहरीर दी। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तहरीर पर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...