मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- मंडलायुक्त ने कहा है कि युवाओं को रोजगार से जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग अपने कौशल के माध्यम से स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकता है। देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वे केवल नौकरी तलाशने की बजाय रोजगार देने वाले बनें। मंडलायुक्त आन्जनेय सिंह ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास को विशेष प्रयास किया जा रहा है। मंडलायुक्त ने कहा कि छात्रों को स्वरोजगार, स्टार्टअप, उद्योग स्थापना और सरकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुद्रा योजना आदि की विस्तृत जानकारी विभागीय स्तर से दी जाए। मंडलायुक्त ने कहा कि उद्यमिता को करियर विकल्प के रूप में अपनाने में तमाम युवा रुचि दिखा रहे हैं। युवाओं में आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करने के उद्देश्य से गोष्ठियां आयोजित की जा रही...