रांची। नितेश ओझा, मई 20 -- झारखंड के युवाओं को रोजगार पाने का ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलने वाला है। झारखंड राज्य युवा आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में दो महत्वपूर्ण योजनाएं रोजगार का मजबूत माध्यम बनेंगी। कर्मयोगी जोहार पार्टल पर युवा मोबाइल फोन से मिस कॉल कर रजिस्ट्रेशन कराएंगे,जिनका वेरिफिकेशन के बाद आयोग कौशल विकास करेगा।कर्मयोगी जोहार पोर्टल इसके माध्यम से प्रशिक्षक,कामगार,नियोक्ता एवं उपभोक्ता को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिलेगा। विशेषकर महिलाओं का टेलरिंग,जिम-स्वीमिंग ट्रेनर,कूकिंग जैसे नए क्षेत्र में कौशल विकास कराने की योजना है। पोर्टल पर सेवाओं का विवरण,भुगतान दर एवं अन्य शर्तों की जानकारी मिल सकेगी।ग्रामीण युवा जोहार योजना इसके तहत कृषि,उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास के क्षेत्र में रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण देकर कर्म...