प्रयागराज, नवम्बर 2 -- मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में दो दिवसीय 'एंटरप्रेन्योरशिप रेनेसां 2025' का समापन रविवार को हुआ। इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. विजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि समय की मांग है कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाया जाए। इसके लिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी स्वयं को निरंतर अपडेट करती रहे और नौकरी खोजने के बजाए अवसर निर्माण करने वाले बनें। इंस्टीट्यूट इनोवेशन सेल के अध्यक्ष प्रो. मुकुल शुक्ल ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को वास्तविक जीवन के व्यावसायिक परिदृश्यों से परिचित कराना और उन्हें नवाचार आधारित उद्यमिता की दिशा में प्रेरित करना है। निदेशक प्रो. आरएस वर्मा ने कहा कि तकनीकी शिक्षा तभी सार्थक बनती है जब उसमें नवाचार और उद्यमिता का समावेश हो। बिजनेस प्लान प्रतियोगिता मे...