औरैया, जनवरी 20 -- औरैया, संवाददाता। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। श्री दर्शन महाविद्यालय स्थित विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक आदित्य मिश्रा ने बताया कि इस बार भी प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 तय की गई है। उन्होंने बताया कि यूपीआरटीओयू उन छात्रों के लिए बेहतर विकल्प है जो किसी कारणवश नियमित कक्षाओं में अध्ययन नहीं कर पाते, बैक लगने के कारण अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिला या वर्तमान में किसी सरकारी कार्य में तैनात हैं। ऐसे विद्यार्थी जनवरी सत्र में नामांकन लेकर अपनी पढ़ाई आगे बढ़ा सकते हैं। यूपीआरटीओयू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सुचिता ने बताया कि मुक्त विश्वविद्यालय सेवारत कर्मचारियों, घरेलू महिलाओं और सुदूर ग...