नई दिल्ली, जुलाई 12 -- देश के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में शुमार आईआईएम लखनऊ (IIM Lucknow) ने करियर में तेजी से ग्रोथ चाहने वाले वर्किंग प्रोफेशनल्स और उद्यमियों (एंटरप्रेन्योर्स) के लिए एक नया और आधुनिक ब्लेंडेड एमबीए (bMBA) प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह दो वर्षीय प्रोग्राम उन्हें हाई लेवल मैनेजमेंट ज्ञान, रणनीतिक सोच और लीडरशिप स्किल्स से लैस करेगा, वो भी एक लचीले लर्निंग मॉडल के जरिए, ताकि नौकरी या व्यवसाय के साथ पढ़ाई मुमकिन हो सके। bMBA प्रोग्राम को कुल छह टर्म में बांटा गया है। पहले साल में छात्रों को मजबूत फाउंडेशन देने के लिए कोर कोर्स कराए जाएंगे, जबकि दूसरे साल में वे अपनी रुचि के अनुसार Strategy, स्ट्रैटजी, फिनांस, मार्केटिंग, आईटी सिस्टम, ऑपरेशन्स एंड सप्लाई चेन मैनेजमेंट और एचआर जैसे क्षेत्रों में इलेक्टिव चुन सकते हैं। प्रोग्रा...