नई दिल्ली, जुलाई 25 -- Ashish akshat success story: "असफलता से घबराना नहीं, बल्कि उससे सीख लेकर फिर खड़ा होना ही असली जीत होती है", यह बात महज किताबों में नहीं, धनबाद के आशीष अक्षत ने इसे सच करके दिखाया है। झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) की सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित हो गया है और इस बार आशीष ने राज्य में पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने झारखंड स्टेट पुलिस सर्विसेज में चयन पाकर ना सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है। आशीष अक्षत ने इस सफलता के पीछे की पूरी कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने घर पर रहकर, नौकरी के साथ तैयारी की। वे रोज सुबह जल्दी उठते और सारा ध्यान पढ़ाई पर लगाते। वीकेंड पर पढ़ाई को ज्यादा समय देते। उनका मानना है कि जेपीएससी जैसी परीक्षा पास करने के लिए समय प्रबंधन, सिलैबस की समय पर समाप्ति और नियमित उत्...