रामगढ़, सितम्बर 23 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। एसआरयू इफिको के मील हाउस ऑपरेटर स्व. बालदेव बेदिया की मौत के बाद आश्रित को नौकरी देने और मुआवजा देने की मांग को लेकर परिजन व ग्रामीण दो दिनों से शव के साथ धरना दे रहे थे। सोमवार को भी सुबह की विफल रही थी। लेकिन देर रात मृतक के जिला प्रशासन, आश्रितों और ईफिको प्रबंधन के बीच त्रिपक्षीय वार्ता के बाद सभी पक्षों में सहमति बनी। प्रबंधन की ओर से आश्वासन दिए जाने के बाद आंदोलन समाप्त हो गया। मंगलवार सुबह शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। इफिको प्रबंधन ने स्व. बेदिया की पत्नी उलो देवी को पत्र जारी कर बताया कि ईएफबीएस योजना के तहत मृतक की सेवा निवृत्ति तक 83 हजार रुपये प्रतिमाह, 20 लाख रुपये दुर्घटना बीमा, भविष्य निधि, पेंशन, अवकाश नगदीकरण और मृतक को आवंटित आवास का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा। इसके अलावा दाह स...