बोकारो, मई 28 -- बेरमो कोयलांचल अंतर्गत सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय के समीप नौकरी की मांग को लेकर स्वांग वाशरी के स्लरी मजदूरों ने अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल शुरू कर दिया है। घंटों बाद बोकारो थर्मल पुलिस की उपस्थिति में महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में वार्ता की गई परंतु वार्ता विफल रही। मजदूर अपनी मांगों पर अड़िग थे। मजदूरों ने कहा कि अब हम सभी को अश्वासन नहीं हमारा अधिकार चाहिए। अश्वासन में उम्र बीतता जा रहा है अब न्याय चाहिए। प्रबंधन को नौकरी देना होगा। इस मामले पर कथारा प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने पूछे जाने पर बताया कि ये पूरा मामला न्यायालय के अधीन है। हैयरिंग होगा और सही व्यक्तियों की पहचान होगी तभी आगे की कारवाई होगी। इसके लिए एक अधिकारी को जिम्मेवारी दी गई है जो इस मामले को देखेंगे और न्यायालय का जो भी निर्देश होगा ...