कानपुर, अक्टूबर 12 -- कानपुर। कौशल विकास के शॉर्ट टर्म कोर्स का इंतजार युवा बेसब्री से कर रहे हैं। निशुल्क प्रशिक्षण के साथ यह योजना रोजगार की गारंटी बन गई थी। 2020-21 से 2022-23 तक तीन वर्षों में करीब 6000 युवाओं को रोजगार मिला था। बीते डेढ़ वर्षों से शॉर्ट टर्म कोर्स के लक्ष्य का इंतजार अधिकारी भी कर रहे हैं। कौशल विकास के तहत केंद्र सरकार शॉर्ट टर्म कोर्स का संचालन करती है। रोजगार के अवसर वाले ट्रेड में शॉर्ट टर्म कोर्स प्रशिक्षण दिए जाने का प्रावधान है। इसमें छात्रों को निशुल्क पढ़ाई के साथ स्टडी मटीरियल और यूनिफॉर्म दिया जाता है। शॉर्ट टर्म कोर्स कराने वाले संस्थानों को सरकार रोजगार की गारंटी पूरी होने पर ही भुगतान करती है। किसी कंपनी में कोई अभ्यर्थी काम करता है तो तीन माह तक सैलरी स्लिप का प्रूफ संस्था को देना पड़ता था। रोजगार की ब...