लखनऊ, जून 12 -- नौकरी दिलाने के बहाने गाजीपुर के एक युवक को लखनऊ बुलाया गया। ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरते ही उसको अगवा कर पारा स्थित एक कमरे में ले जाकर बंधक बना लिया गया। मारपीट करते हुए युवक पर मोबाइल चोरी करने का आरोप मढ़ दिया। इस बीच युवक के चाचा और बहन को कॉल कर 50 हजार रुपये आरोपितों ने मांगे। भतीजे को छुड़ाने के लिए चाचा ने दस हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद युवक को स्टेशन रोड के पास छोड़ कर आरोपित भाग निकले। गुरुवार को हुसैनगंज पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। गाजीपुर जिले में कासिमाबाद गंगौली निवासी विजय भारती नौकरी की तलाश में थे। सोशल मीडिया से विजय की पहचान बलिया निवासी बंटी से हुई। आरोपित ने बताया कि वह लखनऊ में कपड़े पैक करने का काम करता है, जिसके लिए 15 हजार रुपये महीने मिलते हैं। तुम भी आ लखनऊ...