अमरोहा, मई 4 -- आंगनबाड़ी में नियुक्ति के लिए फर्जी आय व जाति प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन करने के आरोप से जुड़ी शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज कराई गई है। शनिवार को क्षेत्र के गांव जैथल निवासी रीना रानी पत्नी विपिन कुमार ने गांव निवासी एक अन्य महिला पर आंगनबाड़ी में नियुक्ति के लिए फर्जी आय व जाति प्रमाण पत्र लगाकर आवेदन करने का आरोप लगाया। मामले में निष्पक्ष जांच कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...