नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- दिल्ली पुलिस ने कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर फायरिंग कराने वाले गैंगस्टर बंधू मान सिंह शेखों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसी ने फायरिंग के लिए हथियार और एक गाड़ी उपलब्ध कराई थी। पुलिस को बंधू मान सिंह के बारे में पहली लीड तब मिली जब दिल्ली में एक हथियार तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। उसमें से एक तस्कर ने बताया कि उन्होंने ने ही ये हथियार बंध मान सिंह को भी सप्लाई किए थे। शेखों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस को उससे पास से चीनी पिस्तौल भी बरामद हुई थी। ये वही पिस्तौल है जो हथियार तस्कर गिरोह के पास भी थी। अधिकारी ने बताया कि आरोपी बंधु मान सिंह कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों का करीबी सहयोगी है और माना जाता है कि ढिल्लों विदेशों में व्यापारियों और हाई-प्रोफाइल व्यक्तियों को निशाना बनाकर...