देहरादून, मई 20 -- देहरादून। चयन होने के बावजूद नियुक्ति न मिलने से परेशान एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने मंगलवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर मौन व्रत रखा। अभ्यर्थी पिछले 34 दिन से निदेशालय के बाहर धरना दे रहे हैं। एलटी चयनित अभ्यर्थियों ने धरना स्थल पर मौन उपवास किया गया। शाम उपवास के बाद अजय जोशी, जगदीश रावत आदि ने कहा कि एलटी शिक्षक चयन परीक्षा में चार महीने 1300 से ज्यादा लोगों का चयन हुआ था। लेकिन अब तक उन्हें नियुक्ति नहीं मिली। मालूम हो कि यूकेएसएसएससी की परीक्षा में आए कुछ प्रश्नों के उत्तर पर विवाद होने की वजह से कोर्ट केस जारी है। कुछ समय पहले हाईकोर्ट ने यूकेएसएसएससी को उच्च स्तरीय कमेटी का गठन कर रिपेार्ट देने को कहा है। चयनित अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार को इस मामले में हाईकोर्ट में प्रभावी तरीके से चयनित अभ्यर्थियों का पक्ष रखना चा...