देहरादून, सितम्बर 24 -- नैनीताल जिले की दो बहनों ने नौकरी का लालच देकर देहरादून में बंधक बनाने, मानसिक उत्पीड़न करने और 38,500 रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक बहन की शिकायत पर मंगलवार को 11 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हल्द्वानी निवासी युवती ने बीते सात सितंबर को नेहरू कॉलोनी थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि उनकी छोटी बहन 15 जुलाई को देहरादून में नेहरू कॉलोनी क्षेत्र स्थित 'न्यूविजन शॉपर्स लाइफस्टाइल प्राइवेट लिमिटेड' कंपनी में नौकरी करने आई। आरोप है कि 15 जुलाई से 21 अगस्त तक कंपनी में उसे बंधक बनाकर रखा। विभिन्न लालच दिए और 38,500 रुपये ले लिए। यह भी पढ़ें- तीन सपा नेताओं की अपील पर जुटी थी भीड़, 'आई लव मोहम्मद' वाले जुलूस पर नया खुलासाबड़ी बहन को भी लालच देकर बुलाया पैसे की मां...