मथुरा, अप्रैल 22 -- थाना छाता पुलिस द्वारा नौकरी के बहाने रुपये ठगने के आरोप में करीब पांच माह से वांछित चल रहे आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने छाता लाने के बाद गहन पूछताछ करने के बाद उसका चालान किया है। आरोपी ने एक युवक को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पांच लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस के अनुसार 10 जनवरी को जाटव जाटान मोहल्ला निवासी शिवचरन में थाने में तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि गौरव कुमार निवासी गांव अगराई, खुर्जा देहात, बुलंदशहर व हाल निवासी पलवल ने उसके बेटे अर्जुन की नौकरी लगवाने के लिये करीब डेढ़ साल पहले तीन लाख रुपये खाते में लिये लिये थे और दो लाख रुपये नकद लिये थे। आरोप है कि काफी दिन बाद उसके बेटे को असम राइफल में नौकरी का फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दे दिया। जब लड़का ज्वाइन करने गया तो उसे पता चला कि लेटर फर्जी ...