मेरठ, सितम्बर 9 -- परतापुर क्षेत्र निवासी विवाहिता ने सुल्तानपुर निवासी युवक और उसके भांजे सहित पांच लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है नौकरी दिलाने के बहाने आरोपियों ने उससे साढ़े चार लाख रुपये ऐंठ लिए और रेप कर अश्लील वीडियो बनाई। इसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं। मूल रूप से गाजियाबाद निवासी विवाहिता ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। महिला के मुताबिक 2024 में वह लखनऊ गई थी। उसकी मुलाकात सुल्तानपुर निवासी युवक से हुई। आरोप है युवक ने नौकरी लगवाने के बहाने विवाहिता को जाल में फंसा लिया। विवाहिता को मेरठ के परतापुर क्षेत्र में किराए पर कमरा दिलवा दिया। नौकरी के बहाने युवक और उसके भांजे ने महिला से शैक्षिक प्रमाण पत्र और साढ़े चार लाख रुपये ले ल...